New Delhi: देश की सियासी राजनीति से बहुत बड़ी खबर आ रही है। लोकसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। खबर है कि उन्होंने CM पद से इस्तीफा देने से भी इंकार कर दिया है।
AAP का कहना है कि अरविंद केजरीवाल जेल से ही सरकार चलायेंगे। वो जेल से ही सरकार चलांयेंगे। वो मुख्यमंत्री थे, मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री रहेंगे। इधर सुप्रीम कोर्ट में उनकी गिरफ्तारी को लेकर याचिका दायर की गयी है। कल उस याचिका पर सुनवाई होगी।इधर ईडी ने गिरफ्तारी का औपचारिक ऐलान नहीं किया है। चर्चा है कि कुछ देर बाद ईडी उनकी गिरफ्तारी का ऐलान कर सकती है।