DC Visit\पटमदा: बोड़ाम प्रखंड स्थित जिला परिषद भवन में जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के सबर, पहाड़िया परिवारों के साथ जेएसएलपीएस के द्वारा संचालित शहद संग्रह केंद्र में बन रहे देशी शहद के ब्रांड की जानकारी दी।
इस दौरान डीसी ने बैठक में सबर पहाड़िया परिवारों के द्वारा जीविकोपार्जन के लिए किए जा रहे रोजगार के साधनों की जानकारी ली।उन्होंने सभी परिवारों से मधुमक्खी पालन के साथ रोजगार के कई साधनों का प्रशिक्षण लेकर स्वालंबी बनकर आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए जागरूक किया।

वही चिमटी पहाड़िया आंगनबाड़ी पेड़ के नीचे संचालित होने की जानकारी मिली,वही पहाड़िया टोला के महिलाओं को संस्थागत प्रसव के दौरान अस्पताल ले जाने के दौरान पांच सौ से हजार रुपए वसूली की शिकायत ग्रामीणों ने की।
जिसपर डीसी ने जांच का आदेश देते हुए कार्यवाही का आदेश दिया।वही ग्रामीणों के रोजगार के कई प्रकार के विकल्पों से जुड़कर रोजगार को बढ़ावा देने की बात कही।