Dashrath Gagrai News: कुचाई प्रखंड के छोटा सेगोई पंचायत स्थित तोड़ागडीह गाँव में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें खरसावां विधायक दशरथ गागराई, उपायुक्त नितिश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महिला स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा पारंपरिक स्वागत से हुई।
इसके बाद दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दरबार में कांडरकुटी, नेहलडीह, बड़ासेंगूर, पुनिगुड़ी, टीसीडीह, चम्पत और छोटा सेगोई गाँवों के ग्रामीणों ने सड़कों की मरम्मत, पेयजल संकट, स्कूल की बाउंड्री वॉल, स्ट्रीट लाइट, डिग्री कॉलेज और जलमीनार जैसी समस्याएं उठाईं।विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर ही स्टॉल लगाए गए थे, जिनके माध्यम से कई समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया।
उपायुक्त ने शेष समस्याओं के लिए नियमानुसार जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर जाकर लोगों की बात सुनना प्रशासन की प्राथमिकता है और आने वाले समय में अन्य पंचायतों में भी जनता दरबार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने महिला सहभागिता की सराहना करते हुए इसे सामाजिक जागरूकता का प्रतीक बताया।
विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की और पदाधिकारियों को जनसमस्याओं के समाधान में तत्परता बरतने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सौंदर्यीकरण योजना के तहत सड़क मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रगति में है और शीघ्र ही कार्य शुरू होगा। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।