Darbhanga: दरभंगा, जिला के हायाघाट थाना क्षेत्र के मकसुदपुर गांव में जहरीली शराब पीने से लोगो की मौत की आशंका जताई जा रही है. दोनो मृतक एक ही गांव के बतायें जा रहे हैं. मृतकों रुस्तमपुर गांव के संतोष दास,भुखला सहनी है. दोनो मृतकों का आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
बिहार के इस जिला में जहरली शराब पीने से दो लोगो की मौत
वही DMCH में इलाज करवाने आए पीड़ित लालटून सहनी के पुत्री पार्वती देवी ने अरोप लगाया है कि सभी लोग ने रविवार को शराब पिया था. इसके बाद सभी पांच लोगों की तबियत बिगड़ने लगी. तबियत बिगडने के दौरान दो लोगो की मौत हो गई जबकि तीन लोगों का इलाज समस्तीपुर के अस्पताल में चल रहा है. जिसमे से लालटून सहनी को आज डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.पार्वती देवी ने बताया कि सभी लोग आपस मे रिश्तेदार है,सभी एक साथ बैठकर रविवार कोशराब पिया था. कल से ही सभी की हालत बिगड़ने लगी थी.आज सुबह एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की मौत दिन के दो बजे के आसपास हुई है. पार्वती देवी ने बताया मृतक उसके चाचा है जबकि दूसरा मृतक गांव का भाई है.
तीन की हालत गंभीर
पार्वती देवी ने आरोप लगाया है शराब कुछ पदार्थ मिलावट किया गया था जिससे लोगो की तबियत धीरे धीरे बिगड़ी है. उसने बताया कि दो लोग अभी भी समस्तीपुर के अस्पताल में इलाज करा रहे है. जिसमे एक का नाम अर्जुन दास है. उसने बताया कि उसके पिता जो डीएमसीएच में इलाजरत है उनकी स्थिति डॉक्टरों ने चिंताजनक बताई है.उसने गांव के ही एक व्यक्ति पर शराब का धंधा करने का आरोप लग गया है. इस सम्बंध में दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच हो रही है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41