Jamshedpur Crime Update: गोलमुरी गोलीकांड का खुलासा‚ पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

Jamshedpur Crime Update: जमशेदपुर। गोलमुरी थाना क्षेत्र में 24 अक्टूबर को टुइलाडूंगरी निवासी रविंद्र सिंह उर्फ रवि खेड़ा के घर पर हुई गोलीकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हथियार भी बरामद

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur Crime Update: जमशेदपुर। गोलमुरी थाना क्षेत्र में 24 अक्टूबर को टुइलाडूंगरी निवासी रविंद्र सिंह उर्फ रवि खेड़ा के घर पर हुई गोलीकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हथियार भी बरामद किए हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था। टीम ने सूचना संकलन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शनिवार को कार्रवाई करते हुए 28 वर्षीय अमरीक सिंह उर्फ रिंकू को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मैगजीन लगा हुआ देशी पिस्टल बरामद किया है। वहीं घटनास्थल से पुलिस ने एक 7.65 एमएम का खोखा और एक उजले रंग की स्कूटी भी जब्त की है। पुलिस का कहना है कि बरामद पिस्टल और स्कूटी घटना के दौरान उपयोग किए गए थे।

जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी अमरीक सिंह उर्फ रिंकू का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ गोलमुरी थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस को शक है कि आरोपी कई आपराधिक गिरोहों से भी जुड़ा रहा है।

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस उसके अन्य सहयोगियों तथा आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी से गोलीकांड की कड़ी का एक महत्वपूर्ण सिरा सामने आया है।

TAGS
digitalwithsandip.com