Giridih police: गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई‚ तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार दो फरार

Giridih police: गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांडेय थाना क्षेत्र के बैरगी गांव के पास छापेमारी की और तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो

Facebook
X
WhatsApp

Giridih police: गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांडेय थाना क्षेत्र के बैरगी गांव के पास छापेमारी की और तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए।

मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली थी कि गिरिडीह–गांडेय रोड किनारे कुछ युवक मोबाइल फोन से ठगी कर रहे हैं। इस सूचना पर डीएसपी (साइबर क्राइम) आबिद खों के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम बनाई गई।

टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचानगिरफ्तार अपराधियों में शामिल हैं —साजीद अंसारी (22 वर्ष), ग्राम दाब, थाना गांडेयनजाउल अंसारी (23 वर्ष), ग्राम दाब, थाना गांडेयचंदन कुमार मंडल (20 वर्ष), ग्राम जोरासिमर, थाना अहिल्यापुर

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एयरटेल पेमेंट बैंक के ग्राहकों को बैंक अधिकारी बनकर कॉल करते थे और ओटीपी लेकर खातों से पैसे ठगते थे।

पुलिस ने बताया कि दो आरोपी — मो. आलम अंसारी और फारमुल अंसारी (दोनों ग्राम महजोरी ढाब निवासी) — मौके से भागने में सफल रहे। उनकी तलाश में छापेमारी जारी है।छापेमारी के दौरान कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं।

इस संबंध में साइबर थाना गिरिडीह में कांड संख्या 36/2025 (दिनांक 03.11.2025) के तहत मामला दर्ज किया गया है।एसपी डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि पुलिस लगातार साइबर अपराध पर सख्त कार्रवाई कर रही है और ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com