Wasseypur Crackdown: धनबाद पुलिस ने दुबई में छिपे कुख्यात अपराधी और वासेपुर के डॉन प्रिंस खान के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार सुबह से ही पुलिस की विशेष टीमों ने वासेपुर, पांडरपाला, राहमतगंज, महुदा और बरवड्डा समेत कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान 30 से अधिक ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया।
पुलिस की कार्रवाई में प्रिंस खान के सहयोगियों के पास से पिस्टल, कारतूस, मोबाइल फोन, लग्जरी गाड़ियाँ और नकदी बरामद हुई है। कई ठिकानों पर कुर्की की कार्रवाई भी की गई, जिसमें घर के सामान और दस्तावेज जब्त किए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार गुर्गे किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे थे। पूछताछ के बाद कई पुराने मामलों का भी खुलासा हुआ है।
जांच में सामने आया है कि प्रिंस खान फिलहाल दुबई या शारजाह में छिपा हुआ है और वहीं से इंटरनेशनल कॉल्स और सोशल मीडिया के माध्यम से झारखंड के कई व्यापारियों और ठेकेदारों से रंगदारी वसूली कर रहा है। उसके नेटवर्क में धनबाद, बोकारो और गिरिडीह जिलों तक सक्रिय सदस्य शामिल हैं। हाल ही में उसके चचेरे साले को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
प्रिंस खान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। उसके ऊपर 50 लाख रुपए के इनाम की सिफारिश की गई है। भारत की कई एजेंसियाँ—सीबीआई, एनआईए और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS)—भी इस मामले में सक्रिय हैं। पुलिस का लक्ष्य उसके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करना और व्यापारियों को उसके आतंक से मुक्त कराना है।
धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) लगातार कार्रवाई कर रही है। जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों की प्रोफाइल तैयार करने, उनके ठिकानों की पहचान करने और संगठित अपराध को समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक प्रिंस खान और उसके गिरोह का नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त नहीं हो जाता।


