Sakchi Minor Assault: साकची होटल में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म‚ पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sakchi Minor Assault: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के सना कॉम्प्लेक्स के कैलाश होटल में 16 अक्टूबर की शाम लगभग साढ़े पांच बजे दो 12 वर्षीय नाबालिग बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई। दोनों पीड़िताएं पड़ोस की रहने वाली हैं और एक परिचित के बहकावे में आकर

Facebook
X
WhatsApp

Sakchi Minor Assault: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के सना कॉम्प्लेक्स के कैलाश होटल में 16 अक्टूबर की शाम लगभग साढ़े पांच बजे दो 12 वर्षीय नाबालिग बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई। दोनों पीड़िताएं पड़ोस की रहने वाली हैं और एक परिचित के बहकावे में आकर होटल पहुंचीं, जहां उनके साथ यह अमानवीय कृत्य हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और सभी चारों आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई — कैलाश मिश्रा (सोनारी), करण कुमार राणा (चतरा ईटखोरी), रौनक कुमार दास उर्फ श्रेयश (कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक-4), और तरुण शर्मा उर्फ गोलू (सोनारी सीपी क्लब के पास)।

पुलिस ने दोनों नाबालिग पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कराया और कोर्ट में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों या सहयोगियों की भूमिका की पड़ताल भी जारी है।

स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा आक्रोश जताया और सभी दोषियों को कड़ी कानूनी सजा देने की मांग की। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि जांच पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ की जा रही है और दोषियों पर सख्त कानूनन कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

TAGS
digitalwithsandip.com