Sakchi Jeweller Robbed: ग्राहक बनकर आया शातिर‚ डेढ़ लाख की चैन लेकर फरार

Sakchi Jeweller Robbed: जमशेदपुर के साकची बाजार में स्थित राजू बर्मन के प्रतिष्ठान बीणापानी ज्वेलर्स में एक ग्राहक बनकर आया व्यक्ति डेढ़ लाख रुपये की सोने की चैन चोरी कर फरार हो गया। यह पूरी वारदात मंगलवार को दिनदहाड़े हुई, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। दुकान संचालक राजू बर्मन

Facebook
X
WhatsApp

Sakchi Jeweller Robbed: जमशेदपुर के साकची बाजार में स्थित राजू बर्मन के प्रतिष्ठान बीणापानी ज्वेलर्स में एक ग्राहक बनकर आया व्यक्ति डेढ़ लाख रुपये की सोने की चैन चोरी कर फरार हो गया। यह पूरी वारदात मंगलवार को दिनदहाड़े हुई, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया।

दुकान संचालक राजू बर्मन ने बताया कि आरोपी युवक ग्राहक बनकर आया था और चैन खरीदने की बात कह रहा था। वह बार-बार रुपए निकालकर दिखा रहा था ताकि दुकानदार को विश्वास हो जाए कि वह असली ग्राहक है। जैसे ही दुकानदार किसी अन्य ग्राहक की ओर ध्यान देने लगा, युवक ने मौका पाकर एक सोने की चैन जेब में डाल ली और वहां से चुपचाप निकल गया।

घटना के बाद राजू बर्मन ने इसकी जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दी। विकास सिंह ने तुरंत मामले की सूचना साकची थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के अध्यक्ष रंजीत बर्मन अपने समिति सदस्यों के साथ साकची थाना पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। मंच ने ज्वेलर्स की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com