Ranchi Murder Shock: रातू क्षेत्र में सौतेली मां की हत्या‚ बेटे ने गला घोंटकर खत्म की जान

Ranchi Murder Shock: झारखंड की राजधानी रांची से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया पंचायत में मुखिया फूलमनी देवी के पुत्र शुभम कच्छप (22) ने अपनी सौतेली मां शशि तिर्की उर्फ सोनम (32) की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोप है कि वारदात के बाद

Facebook
X
WhatsApp

Ranchi Murder Shock: झारखंड की राजधानी रांची से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया पंचायत में मुखिया फूलमनी देवी के पुत्र शुभम कच्छप (22) ने अपनी सौतेली मां शशि तिर्की उर्फ सोनम (32) की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोप है कि वारदात के बाद उसने शव को फॉर्च्यूनर वाहन में रखकर बेड़ो थाना क्षेत्र के खतरी खटंगा गांव के जंगल में फेंक दिया।

बुधवार सुबह मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी शुभम स्वयं थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से शव बरामद किया और इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी जब्त कर लिया। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतका सोनम, सिमलिया पंचायत की मुखिया फूलमनी देवी की सौतन थी। सोनम मूल रूप से इटकी के कुरगी सेमरा गांव की रहने वाली थी। वह फूलमनी देवी के पति संजय उरांव के संपर्क में आई थीं, जिसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरेज कर ली। शादी के बाद कुछ समय वे किराए के मकान में रहे और उनकी छह महीने की एक बेटी भी है।

तीन दिन पहले ही संजय अपनी दूसरी पत्नी सोनम को घर लेकर आए थे, जिससे घर में तनाव और बढ़ गया था। घटना की रात संजय घर पर मौजूद नहीं थे।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, उसी रात शुभम अपनी सौतेली मां के कमरे में गया और गुस्से में दुपट्टे से गला घोंटकर सोनम की हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को वाहन में रखकर दूर जंगल में फेंक आया। स्थानीय लोगों को घटना की भनक तक नहीं लगी।

रातू थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में पारिवारिक तनाव और आपसी मनमुटाव हत्या की प्रमुख वजह प्रतीत हो रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या हत्या की पीछे कोई और उकसावे या विवाद की कड़ी जुड़ी हुई है।यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला चुकी है और प्रशासन हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की गहराई से जांच कर रहा है।

TAGS
digitalwithsandip.com