Ranchi Firing: कटहल मोड़ पर दिनदहाड़े फायरिंग‚ कारोबारी राधेश्याम साहू गंभीर रूप से घायल

Ranchi Firing: राँची। राजधानी के कटहल मोड़ क्षेत्र में मंगलवार दोपहर अपराधियों ने एक कारोबारी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले में कारोबारी राधेश्याम साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, राधेश्याम साहू रोज की तरह अपनी

Facebook
X
WhatsApp

Ranchi Firing: राँची। राजधानी के कटहल मोड़ क्षेत्र में मंगलवार दोपहर अपराधियों ने एक कारोबारी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले में कारोबारी राधेश्याम साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, राधेश्याम साहू रोज की तरह अपनी दुकान शांभवी इंटरप्राइजेज के पास खड़े थे। तभी बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और बिना किसी विवाद के उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए।

गंभीर रूप से घायल राधेश्याम साहू को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

पुलिस ने राधेश्याम साहू के परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुरानी कारोबारी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

TAGS
digitalwithsandip.com