Murder Case: खूंटी पुलिस ने महावीर कॉलोनी हत्याकांड का पर्दाफाश किया‚ पहली पत्नी समेत दो गिरफ्तार

Murder Case: खूंटी के गिरजा टोली स्थित महावीर कॉलोनी में एक सप्ताह पूर्व हुई रंजीत महतो उर्फ टुना की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। धारदार हथियार से गला काटकर की गई इस हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पहली पत्नी सुगी देवी और उसके रिश्तेदार

Facebook
X
WhatsApp

Murder Case: खूंटी के गिरजा टोली स्थित महावीर कॉलोनी में एक सप्ताह पूर्व हुई रंजीत महतो उर्फ टुना की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। धारदार हथियार से गला काटकर की गई इस हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पहली पत्नी सुगी देवी और उसके रिश्तेदार सोनू महतो को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि रंजीत महतो द्वारा पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करना उन्हें नागवार लगा। इसी गुस्से में सुगी देवी ने अपने रिश्तेदार सोनू महतो और दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर 31 अगस्त को हत्या की योजना को अंजाम दिया।

आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल स्टील का भुजाली (बड़ा चाकू), एक बोतल में पेट्रोल जैसा तरल पदार्थ और घटना के दौरान पहने गए कपड़ों के जले अवशेष बरामद कर लिए हैं। बरामद सामग्री को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।

खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस हत्या में शामिल कुल चार लोग थे। इनमें से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो अन्य फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

TAGS
digitalwithsandip.com