Mango Firing: मानगो थाना क्षेत्र में चली गोलियाँ‚ तैयबा मस्जिद के पास युवक घायल

Mango Firing: रविवार शाम मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 13सी स्थित तैयबा मस्जिद के पास अचानक फायरिंग की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और अबू स्नान उर्फ़ बब्बो नामक युवक पर गोलियाँ चला

Facebook
X
WhatsApp

Mango Firing: रविवार शाम मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 13सी स्थित तैयबा मस्जिद के पास अचानक फायरिंग की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और अबू स्नान उर्फ़ बब्बो नामक युवक पर गोलियाँ चला दीं।

एमजीएम अस्पताल में भर्ती‚ पुलिस की पूछताछ

गोली लगने से घायल बब्बो को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना की पुलिस टीम अस्पताल पहुँची और घायल बब्बो से हमले के संबंध में पूछताछ की।

हमलावरों के नाम का खुलासा

पुलिस को दिए बयान में बब्बो ने बताया कि उस पर अचानक हमला किया गया और गोली उसकी कमर में लगी। उसने साफ तौर पर हमलावरों की पहचान की और बताया कि फायरिंग करने वालों में वसीम और रौनक नामक युवक शामिल थे। दोनों आरोपी डिमना बस्ती स्थित हयात नगर के निवासी बताए जा रहे हैं।

गिरफ्तारी के प्रयास तेज

पुलिस ने दोनों हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है, वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com