Madonna Complex Theft: जुगसलाई के बैकुंठ अपार्टमेंट में बड़ी चोरी‚ चोरों ने 18 से 20 लाख के जेवर पर हाथ साफ किया

Madonna Complex Theft: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई, जहाँ मैडोना कॉम्प्लेक्स स्थित बैकुंठ अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले पर रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण गोयल के फ्लैट से चोरों ने लगभग 18 से 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के

Facebook
X
WhatsApp

Madonna Complex Theft: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई, जहाँ मैडोना कॉम्प्लेक्स स्थित बैकुंठ अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले पर रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण गोयल के फ्लैट से चोरों ने लगभग 18 से 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। घटना तब उजागर हुई जब गोयल परिवार रात में अपने रोज़मर्रा के समय पर तीसरे तल्ले वाले फ्लैट में लौटे।

प्रवीण गोयल और उनका परिवार सुबह के समय पहले तल्ले पर स्थित अपने दूसरे फ्लैट में चला जाता है और रात को ही तीसरे तल्ले पर सोने आता है। शुक्रवार को भी परिवार सुबह की तरह नीचे वाले फ्लैट में गया था। रात में जब वे वापस लौटे तो देखा कि फ्लैट का बाहरी ताला गायब है और दरवाजे पर केवल चिटकनी लगी हुई है। अंदर प्रवेश करने पर घर का ताला कटा हुआ मिला और कमरों के अंदर रखा सामान पूरी तरह अस्त-व्यस्त था। अलमारी और कबाड़ की जांच करने पर पता चला कि जेवरात पूरी तरह गायब थे।

घटना का पता चलते ही प्रवीण गोयल ने बिना देरी किए जुगसलाई थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और फ्लैट की स्थिति की बारीकी से जांच की। चोरी का तरीका देखकर पुलिस को आशंका है कि चोरों ने फ्लैट की गतिविधियों और दिनचर्या की पहले से रिकी कर रखी थी।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने अपार्टमेंट परिसर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही फ्लैट परिसर में रहने वाले अन्य लोगों से भी गहन पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने जांच का हवाला देते हुए मीडिया के सामने कोई बयान देने से साफ इनकार कर दिया है।

TAGS
digitalwithsandip.com