Liquor Factory Bust: धनबाद उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में मिनी फैक्ट्री पकड़ी‚ 22 लाख की नकली विदेशी शराब जब्त

Liquor Factory Bust: धनबाद के तीसरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उत्पाद विभाग और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध विदेशी शराब बनाने की एक मिनी फैक्ट्री का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया। छापेमारी चाँद कुइंया बस्ती स्थित बीसीसीएल के एक आवास में की गई, जहाँ लंबे समय से चल रहे

Facebook
X
WhatsApp

Liquor Factory Bust: धनबाद के तीसरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उत्पाद विभाग और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध विदेशी शराब बनाने की एक मिनी फैक्ट्री का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया। छापेमारी चाँद कुइंया बस्ती स्थित बीसीसीएल के एक आवास में की गई, जहाँ लंबे समय से चल रहे इस अवैध कारोबार का खुलासा हुआ। कार्रवाई के दौरान टीम ने लगभग 22 लाख रुपये मूल्य की तैयार विदेशी शराब बरामद की।

जांच में सामने आया कि कब्जा किए गए बीसीसीएल आवास में साधु चौहान और पवन चौहान अवैध तरीके से विदेशी शराब तैयार कर रहे थे। दोनों आरोपियों पर वर्षों से नकली शराब के उत्पादन और आपूर्ति का संदेह है। मौके से बड़ी मात्रा में केमिकल, खाली बोतलें, ढक्कन, नकली ब्रांड स्टीकर और मिश्रण बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए, जिससे पुष्टि होती है कि यह एक संगठित मिनी फैक्ट्री की तरह संचालित हो रहा था।

उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह पूरी गैंग स्थानीय बाजारों में नकली विदेशी शराब की सप्लाई करती थी और इसे असली ब्रांड की बोतलों की तरह तैयार किया जाता था। पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क काफी योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा था, और इलाके के सामान्य निवासियों को भी इसकी भनक नहीं लग पाई।

छापेमारी के दौरान दोनों आरोपी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। जब्त शराब, नकली सामग्री और उपकरणों को थाना लाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का मानना है कि यह कार्रवाई नकली शराब के बढ़ते नेटवर्क पर लगाम लगाने में बड़ी सफलता साबित होगी।

TAGS
digitalwithsandip.com