Jamshedpur Police: जमशेदपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां बागबेड़ा थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे तीन कुख्यात अपराधियों को समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई 15 दिसंबर की संध्या उस वक्त की गई, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग संजय नगर नाला के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से एकत्र हुए हैं।
सूचना मिलते ही बागबेड़ा थाना पुलिस ने बिना समय गंवाए त्वरित छापेमारी की। पुलिस टीम ने मौके से तीन संदिग्धों को धर दबोचा, जिनकी पहचान मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद राज और मोहम्मद समीर के रूप में हुई है। पुलिस की सक्रियता के चलते किसी संभावित आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों को काबू में कर लिया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली और एक लोहे का धारदार चापड़ बरामद किया। बरामद हथियारों से यह स्पष्ट होता है कि आरोपी किसी गंभीर अपराध की तैयारी में थे।
मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशिश ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वे पहले से पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज हैं। पुलिस उनके नेटवर्क और संभावित आपराधिक साजिश से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
फिलहाल आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और आगे भी इस तरह के अभियानों को जारी रखा जाएगा।


