Jamshedpur News: आजादनगर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का आरोप‚ इलाके में हड़कंप

Jamshedpur News: जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज और गंभीर मामला सामने आया है। एनएच-33 पर सिटी इन होटल के समीप स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी परिसर में 30 वर्षीय मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur News: जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज और गंभीर मामला सामने आया है। एनएच-33 पर सिटी इन होटल के समीप स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी परिसर में 30 वर्षीय मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

पीड़िता के परिजनों के अनुसार, आरोपी अमित कुमार उसी ट्रांसपोर्ट कंपनी परिसर में देखरेख का कार्य करता है। मूकबधिर युवती रोजमर्रा के घरेलू कामों के तहत पानी भरने और गोबर लाने के लिए अक्सर उसी परिसर में जाया करती थी। घटना वाले दिन भी वह गोबर लाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी।

युवती के देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश में निकले और ट्रांसपोर्ट कंपनी परिसर पहुंचे। वहां उन्होंने आरोपी अमित कुमार को युवती के साथ जबरदस्ती करते हुए देखा। परिजनों ने शोर मचाया और आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी और परिजनों के बीच हाथापाई भी हुई, जिसमें आरोपी की आंख के नीचे गंभीर चोट आई।

घटना के बाद परिजनों ने आरोपी को आजादनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के एक सहयोगी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है और कानून के अनुसार उसका बयान दर्ज करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। इस संबंध में डीएसपी पटमदा बच्चनदेव कुजूर ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पीड़िता के परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

TAGS
digitalwithsandip.com