Jamshedpur News: स्वर्णरेखा नदी से मिले प्रदीप के शव के बाद उलीडीह थाने पर फूटा गुस्सा‚ स्थानीयों ने किया मुख्य सड़क जाम

Jamshedpur News: जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय तनाव फैल गया जब चार दिनों से लापता चल रहे प्रदीप साहू का शव स्वर्णरेखा नदी घाट के पास तैरता हुआ मिला। शव बरामद होते ही परिजनों के साथ स्थानीय निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने उलीडीह

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur News: जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय तनाव फैल गया जब चार दिनों से लापता चल रहे प्रदीप साहू का शव स्वर्णरेखा नदी घाट के पास तैरता हुआ मिला। शव बरामद होते ही परिजनों के साथ स्थानीय निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने उलीडीह थाना का घेराव करते हुए मुख्य सड़क को जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जाम के कारण इलाके में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

प्रदर्शन में खासकर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनका स्पष्ट आरोप है कि इलाके में नशा का कारोबार तेज़ी से बढ़ रहा है और प्रदीप की मौत उसी का नतीजा है। स्थानीय महिलाओं ने कहा कि बस्ती और नदी किनारे का इलाका नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है, जहां से आए दिन छोटे-बड़े आपराधिक घटनाओं की खबर मिलती रहती है।

आक्रोशित लोगों ने पुलिस गश्ती को बेहद नाकाफी बताते हुए कहा कि पुलिस सिर्फ औपचारिक रूप से गश्ती करती है, जबकि नशे का पूरा नेटवर्क खुलेआम सक्रिय है। उनका कहना है कि इन नशेड़ियों के कारण इलाके में असुरक्षा बढ़ती जा रही है और अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं।

प्रदीप साहू के परिवार के बयान के आधार पर पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इससे भी बस्तीवासियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। लोगों ने मांग की है कि गिरफ्तार आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और इलाके में सक्रिय नशा कारोबार के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।मृतक की मां, माया देवी, ने भावुक होकर कहा कि उनके बेटे की हत्या नशे के बढ़ते प्रभाव की देन है और वे न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखेंगी।

TAGS
digitalwithsandip.com