Jamshedpur crime news: मानगो थाना क्षेत्र में 28 सितंबर की शाम हुए फायरिंग कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल दो अपराधियों — वसीम अंसारी उर्फ वसीम खान उर्फ काले (27) और नायाब हुसैन उर्फ टेनिस उर्फ दानिश (24) — को गिरफ्तार किया है। दोनों को पारडीह मध्य विद्यालय के पास और उनके घर से छापेमारी कर पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, एक अतिरिक्त कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी वसीम अंसारी का घायल अबु सनान रोमी उर्फ बांबो के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते वसीम और उसके साथियों ने गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण इस मामले के अन्य दो आरोपी — रौनक और शाहरूख खान उर्फ चूहा — पहले ही अदालत में आत्मसमर्पण कर चुके हैं। वसीम अंसारी का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है, उस पर चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में डीएसपी (हेडक्वार्टर-1) भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने कहा कि मानगो गोलीकांड का खुलासा शहर में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता है।