Jamshedpur crime news: गोविन्दपुर में छापेमारी‚ चार अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े

Jamshedpur crime news: जमशेदपुर पुलिस ने गोविन्दपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रिंकू सेठ गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur crime news: जमशेदपुर पुलिस ने गोविन्दपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रिंकू सेठ गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये सभी अपराधी जंगल में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।

23 अक्टूबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक नया रोड के पास जंगल में जुटे हुए हैं और किसी अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देश पर डीएसपी नगर सुनील चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तभी चार युवक भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि बरामद पिस्टल रिंकू सेठ उर्फ सौरभ शर्मा की थी, जिसने जेल जाने से पहले अपने साथियों को हथियार छिपाने का निर्देश दिया था। रिंकू सेठ अमरनाथ गिरोह का सक्रिय सदस्य है और उस पर चोरी, रंगदारी, फायरिंग और हत्या जैसे कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं।

पुलिस ने जिन चार अपराधियों को पकड़ा है, वे हैं—

  1. रोहित लोहार उर्फ गॉड बाबा (22 वर्ष) निवासी गरुड़बासा, थाना बिरसानगर।
  2. गौरव गोस्वामी (24 वर्ष) निवासी घोड़ाबांधा, थाना गोविन्दपुर।
  3. सन्नी सिंह उर्फ श्रेष्ठ सिंह (25 वर्ष) निवासी हलुदबनी, थाना परसुडीह।
  4. हिमांशु कुमार उर्फ किट्ट (23 वर्ष) निवासी छोटा गोविन्दपुर।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 7.65 एमएम की एक जिंदा गोली, 8 एमएम की एक गोली और एक खोखा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि सभी बरामद हथियारों को फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा, ताकि उनकी तकनीकी जांच की जा सके।

इस सफल ऑपरेशन में डीएसपी नगर सुनील चौधरी, थाना प्रभारी पवन कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

इस कार्रवाई के बाद इलाके में अपराधियों में दहशत फैल गई है। पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त बढ़ा रही है और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी अभियान जारी है। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

TAGS
digitalwithsandip.com