Jamshedpur Crime: जुगसलाई पुलिस की त्वरित कार्रवाई‚ हवाई फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur Crime: जुगसलाई थाना क्षेत्र में हुई हवाई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मिल्लत नगर में फायरिंग करने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उसे पार्वती घाट के पास रेलवे ब्रिज के समीप से गिरफ्तार किया गया। 16 अक्टूबर 2025 की रात

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur Crime: जुगसलाई थाना क्षेत्र में हुई हवाई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मिल्लत नगर में फायरिंग करने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उसे पार्वती घाट के पास रेलवे ब्रिज के समीप से गिरफ्तार किया गया।

16 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार के साथ किसी अप्रिय वारदात की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।टीम ने गरीब नवाज कॉलोनी के समीप खरकई नदी रेलवे ओवरब्रिज के पास एक संदिग्ध युवक को देखा। पुलिस ने जब उसे रुकने का संकेत दिया, तो वह भागने लगा। हालांकि, पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी कमर से एक देसी पिस्टल बरामद की गई।

गिरफ्तार युवक की पहचान मो. अरमान उर्फ राज (आयु 25 वर्ष), पिता शेख लियाकत हुसैन, निवासी महतो पारा रोड, हबीब नगर, थाना जुगसलाई, जिला पूर्वी सिंहभूम के रूप में हुई है।पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ पहले भी जुगसलाई थाना कांड संख्या 40/23 दर्ज है, जिसमें धारा 341, 323, 307, 34 भा.दं.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।

वर्तमान में आरोपी के खिलाफ जुगसलाई थाना कांड संख्या 110/25 (दिनांक 16/10/2025) के तहत धारा 25(1-बी)ए/26 आयुध अधिनियम 1959 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार कहां से आया और फायरिंग की मंशा क्या थी।

जुगसलाई थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को टाला जा सका। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता और रात में की गई घेराबंदी की सराहना की है।

TAGS
digitalwithsandip.com