Giridih News: दीवार तोड़कर मिला छिपा गोदाम‚ सैकड़ों बोरे और कई टन ढिबरा बरामद

Giridih News: गिरिडीह जिले के तिसरी और आसपास के वन प्रक्षेत्रों में जारी अवैध ढिबरा खनन और भंडारण को रोकने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार को बड़े स्तर पर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में दो बड़े गोदामों से भारी मात्रा

Facebook
X
WhatsApp

Giridih News: गिरिडीह जिले के तिसरी और आसपास के वन प्रक्षेत्रों में जारी अवैध ढिबरा खनन और भंडारण को रोकने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार को बड़े स्तर पर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में दो बड़े गोदामों से भारी मात्रा में ढिबरा और मशीनें जब्त की गईं। बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर एसडीएम, तिसरी बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश प्रसाद और थाना प्रभारी रंजय कुमार की टीम गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल के समीप स्थित एक बड़े कैंपस में पहुंची।पहले गोदाम का ताला तोड़ने पर सामने दीवार मिली। जब दीवार तुड़वाई गई तो अंदर माइका उद्योग में उपयोग होने वाली मशीनें और कई टन ढिबरा भरा हुआ पाया गया।दूसरे गोदाम में भी ताला तोड़ना पड़ा, जहां लगभग 500 बोरे और करीब 100 टन ढिबरा मिला।

एसडीएम ने दोनों गोदामों को सील करने का आदेश दिया और मौके पर दो चौकीदार तथा चार मजिस्ट्रेट की तैनाती की। कैंपस की लगातार निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने पर भी चर्चा की गई।प्रशासन ने जमीन और गोदाम संचालक के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। संचालक की पहचान होते ही उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

एसडीएम अनिमेष रंजन ने बताया कि दोनों गोदामों से लगभग 700 बोरे के साथ खुला ढिबरा भी मिला है जिसकी गिनती और सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है और जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

उधर, तिसरी के चंदवा पहरी में वन विभाग ने भी अवैध ढिबरा खनन पर सख्ती दिखाई। वनपाल अभिमित राज और थाना प्रभारी रंजय कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में अलग-अलग स्थानों से लगभग चार टन अवैध ढिबरा जब्त किया गया।टीम ने जब्त ढिबरा को ट्रैक्टर में लादकर तिसरी बिट कार्यालय परिसर में सुरक्षित रखा।वनपाल अभिमित राज ने कहा कि क्षेत्र में लगातार अवैध उत्खनन की खबरें मिल रही थीं, जिसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक अवैध खनन पूरी तरह बंद नहीं हो जाता, ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

TAGS
digitalwithsandip.com