Giridih news: गिरिडीह जिले में अवैध कोयला कारोबार पर नकेल कसते हुए सीसीएल सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। सोमवार को हुई इस कार्रवाई में कोयला तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही सात मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया। हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही मौके पर मौजूद कोयला तस्कर फरार हो गए
गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी
सुरक्षा विभाग के अधिकारी नकुल नायक ने बताया कि सीसीएल के महाप्रबंधक और परियोजना पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। हाल के दिनों में लगातार सूचना मिल रही थी कि सुबह और शाम के समय तस्कर बाइक के जरिए अवैध रूप से कोयले की ढुलाई कर रहे हैं। इसी सूचना की पुष्टि होने के बाद टीम ने मौके पर दबिश दी।
जब्त बाइक पुलिस को सौंपी गई
सुरक्षा विभाग ने सभी सात जब्त मोटरसाइकिलों को मुफ्फसिल थाना पुलिस को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये बाइक किसके नाम पर पंजीकृत हैं और किस स्तर पर इस अवैध कारोबार को संचालित किया जा रहा था।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
सीसीएल सुरक्षा विभाग ने साफ संकेत दिया है कि अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। विभाग का मानना है कि इस तरह की छापेमारी से गिरिडीह और आसपास के इलाकों में कोयला माफिया पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।
।