Giridih news: जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग गांव में शनिवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में पिता और पुत्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब दोनों स्नान करने तालाब गए थे।
स्नान के दौरान हुई दुर्घटना
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सुजय मल्लिक (56 वर्ष) अपने पुत्र दीप मल्लिक (13 वर्ष) के साथ गांव के पास स्थित एक तालाब में स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान दीप अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। अपने बेटे को बचाने की कोशिश में सुजय मल्लिक भी तालाब में कूद पड़े, लेकिन वे भी गहरे पानी में फंस गए और डूब गए।
ग्रामीणों ने की खोजबीन, मिला शव
जब देर शाम तक पिता-पुत्र घर नहीं लौटे तो परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन शुरू की। कुछ ही देर बाद गांववालों ने दोनों का शव तालाब से बाहर निकाला। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पूजा के अवसर पर आए थे गिरिडीह
मृतक पिता-पुत्र पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी बताए जा रहे हैं। वे पूजा के अवसर पर अपने रिश्तेदारों के घर गिरिडीह के पोरदाग गांव आए थे। लेकिन यह पारिवारिक यात्रा एक दुःखद हादसे में बदल गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही निमियाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि यह एक दुर्घटनात्मक डूबने का मामला प्रतीत होता है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।


