Giridih cyber crime: गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देते थे‚ साइबर टीम ने दोनों को पकड़ा

Giridih cyber crime: गिरिडीह जिले में साइबर थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली डैम के शहरपुरा गांव के आसपास के इलाकों में की गई, जहां ये आरोपी जंगलों में बैठकर ठगी की वारदातों

Facebook
X
WhatsApp

Giridih cyber crime: गिरिडीह जिले में साइबर थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली डैम के शहरपुरा गांव के आसपास के इलाकों में की गई, जहां ये आरोपी जंगलों में बैठकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।

साइबर डीएसपी आबिद खान ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसपी डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ का लालच देकर ठगी कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शंकर कुमार वर्मा और धनुषधारी प्रसाद वर्मा के रूप में की गई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे खुद को आंगनबाड़ी विभाग का अधिकारी बताकर गर्भवती महिलाओं को फोन करते थे। मातृत्व योजना का लाभ दिलाने के नाम पर वे बैंक विवरण या डिजिटल लेनदेन के माध्यम से पैसे ठग लेते थे।

दोनों आरोपियों ने यह भी बताया कि ठगी की गई रकम से वे ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करवाते थे और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से सामान खरीदते थे। उनकी गतिविधियां लगातार बढ़ रही थीं और कई जिलों की महिलाएं इनके शिकार बनी थीं।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक श्रम कार्ड और एक वोटर कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया है और इनके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

टीम में साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, पुनीत गौतम, गुंजन कुमार, रामप्रवेश यादव, संजय मुखियार और पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे।

TAGS
digitalwithsandip.com