Gamharia Raid Success: 20 लीटर अवैध महुआ बरामद‚ इलाके में मचा हड़कंप

Gamharia Raid Success: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गम्हरिया बाजार में रविवार देर रात आबकारी विभाग ने फिल्मी अंदाज में शराब माफिया बापी दास को गिरफ्तार किया। सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह कार्रवाई जिले के उपायुक्त के निर्देश पर की गई

Facebook
X
WhatsApp

Gamharia Raid Success: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गम्हरिया बाजार में रविवार देर रात आबकारी विभाग ने फिल्मी अंदाज में शराब माफिया बापी दास को गिरफ्तार किया। सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह कार्रवाई जिले के उपायुक्त के निर्देश पर की गई थी।

अवैध शराब कारोबार की सूचना पर हुई कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, बापी दास लंबे समय से गम्हरिया बाजार में अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रहा था। इस संबंध में लगातार शिकायतें जिला प्रशासन तक पहुंच रही थीं। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्पाद विभाग को छापेमारी का आदेश दिया।

फिल्मी अंदाज में गिरफ्तारी, पैरवीकारों के प्रयास नाकाम

उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार देर रात अचानक गम्हरिया बाजार में दबिश दी और बापी दास को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान कई पैरवीकारों ने आरोपी को छुड़ाने की कोशिशें कीं, लेकिन विभाग ने किसी की नहीं सुनी। अंततः विभाग ने सख्ती दिखाते हुए बापी दास को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अवैध महुआ बरामद, शराब माफियाओं में दहशत

छापेमारी के दौरान विभाग ने करीब 20 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की। इस कार्रवाई के बाद इलाके के अन्य अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। उत्पाद निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि आगे भी इस तरह की छापेमारी लगातार जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com