Chaibasa News: एसीबी की सटीक योजना‚ रिश्वत लेते अधिकारी दबोचा गया

Chaibasa News: चाईबासा में शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसीबी द्वारा पहले से तैयार की गई रणनीति के

Facebook
X
WhatsApp

Chaibasa News: चाईबासा में शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसीबी द्वारा पहले से तैयार की गई रणनीति के तहत की गई, जिसमें आरोपी अधिकारी को घूस लेते समय पकड़ा गया।

एसीबी अधिकारियों के अनुसार, चाईबासा के संवेदक रितेश चिरानिया ने कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई और निर्धारित स्थान पर आरोपी को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

गिरफ्तार अधिकारी अरुण कुमार सिंह भवन निर्माण विभाग में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर तैनात थे। आरोप है कि विभागीय कार्य से संबंधित प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के एवज में उन्होंने संवेदक से 70 हजार रुपये की मांग की थी, जिसे लेते समय एसीबी की टीम ने कार्रवाई की।

गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने आरोपी को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक पूछताछ शुरू कर दी है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

इस कार्रवाई को एसीबी की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

TAGS
digitalwithsandip.com