Car Theft Bust: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्तर्राज्य वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद शुरू हुई, जब 18 नवंबर 2025 को बेंगाबाद निवासी रीना देवी, पति सुनील कुमार ने आवेदन देकर बताया कि घर के बाहर खड़ी उनकी स्कॉर्पियो (पंजीयन संख्या JH10BK-0365) को अज्ञात अपराधी चुरा ले गए। इसके आधार पर थाना कांड संख्या 177/25 दर्ज की गई और जांच प्रारंभ हुई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी निगरानी और मानवीय सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को अन्तर्राज्य वाहन चोरी नेटवर्क की गतिविधियों के बारे में पुख्ता जानकारी मिली, जिसके आधार पर गिरोह के पाँच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में अमित कुमार (वैशाली), गुरुशरण उर्फ मुन्ना (मुंगेर), संदीप कुमार सिन्हा (गिरिडीह), सुभाष कुमार सिंह (वैशाली) और राहुल कुमार (वैशाली) शामिल हैं। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों में शामिल सुभाष कुमार सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास है और वह पूर्व में भी कई मामलों में शामिल रहा है।
छापेमारी के दौरान चोरी की घटना में उपयोग की गई स्कॉर्पियो BR33M-2792 को बरामद कर थाना लाया गया। इसके अलावा बिहार के महुआ थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध स्कॉर्पियो S3 को स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया गया है, जिसकी जांच अभी जारी है। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उनका गिरोह चोरी की गाड़ियों के इंजन और चेसिस नम्बर बदलकर उन्हें गांजा और शराब तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल करता था।
बरामद सामान में क्रोमियम कवर, ब्लैक फिल्म, डिस्प्ले सिस्टम, ब्रश, विभिन्न आकार के रेंच, पेचकस, स्क्रूड्राइवर, प्लास, कई व्यक्तियों के आरसी कार्ड, अलग-अलग चाभियाँ, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर मशीन और वागर कटर भी शामिल हैं, जिनका उपयोग वाहन मॉडिफिकेशन और नम्बर बदलने की प्रक्रिया में किया जाता था।
छापामारी दल में प्रभाग निरीक्षक ममता कुमारी, थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह, पु.अ.नि. रविन्द्र कुमार सिंह, पु.अ.नि. विजय मंडल सहित तकनीकी शाखा के जवान जोधन महतो, राजेश गोप और शशिभूषण प्रसाद शामिल थे। हवलदार प्रमोद कुमार दास, आ. अनुज कुमार सिंह तथा चौकीदार प्रमोद कुमार, अरविंद राणा और रौशन मरांडी ने भी अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश निरंतर जारी है। वहीं हाजीपुर से बरामद संदिग्ध वाहन को जांच पूरी होने पर गिरिडीह लाया जाएगा, ताकि पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़कर मुकम्मल कार्रवाई की जा सके।


