Brown Sugar Trade: ब्राउन शुगर सौदे पर टकराव‚ जंगल बना खूनी संघर्ष का गवाह

Brown Sugar Trade: जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोन नंबर-6 स्थित जंगल रविवार देर रात उस समय अपराध का केंद्र बन गया, जब ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार को लेकर दो गुटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नशा तस्करी से जुड़े इस टकराव में जुगसलाई पुरानी

Facebook
X
WhatsApp

Brown Sugar Trade: जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोन नंबर-6 स्थित जंगल रविवार देर रात उस समय अपराध का केंद्र बन गया, जब ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार को लेकर दो गुटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नशा तस्करी से जुड़े इस टकराव में जुगसलाई पुरानी बस्ती निवासी सोहेल अहमद (22) की चापड़ से निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि उसका साथी अब्दुल सूफियान गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोहेल अहमद को नशा कारोबार से संबंधित बातचीत के बहाने जंगल में बुलाया गया था। तय स्थल पर सौदे को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इसी दौरान आरोपियों ने सोहेल पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हमले के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे अब्दुल सूफियान पर भी हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल अब्दुल सूफियान किसी तरह अपनी जान बचाकर बिरसानगर थाना पहुंचा, जहां से उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और लगातार निगरानी में उपचार चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल क्षेत्र से खून से सने कपड़े समेत अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार से जुड़ा आपसी विवाद सामने आया है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं और जल्द ही मामले में अन्य संलिप्त लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।

TAGS
digitalwithsandip.com