Brown sugar seizure: सीतारामडेरा थाना पुलिस ने शनिवार रात नशे के कारोबार पर करारी चोट करते हुए एक सक्रिय ब्राउन शुगर तस्कर को धर दबोचा। आरोपी की पहचान राजू लोहार (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पुराना सीतारामडेरा उरांव बस्ती, गणेश मंदिर के पीछे, मकान संख्या 601 का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से 98 पुड़िया ब्राउन शुगर (कुल वजन 5.48 ग्राम) और ₹2200 नकद बरामद किए हैं।

गुप्त सूचना पर बनी विशेष टीम, रात में हुई छापेमारी
पुलिस को 4 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि सीतारामडेरा के कुआं मैदान इलाके में ब्राउन शुगर की बिक्री हो रही है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी-1 भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्काल छापेमारी कर मौके से राजू लोहार को गिरफ्तार कर लिया।
तस्कर पर पहले से है मामला दर्ज, NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
डीएसपी भोला प्रसाद सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी राजू लोहार पूर्व में भी नशा तस्करी में संलिप्त रहा है। उस पर पहले से साकची थाना कांड संख्या 11/23, दिनांक 13 जनवरी 2023 के अंतर्गत NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी नशे के अवैध कारोबार पर एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
तस्करों में खौफ, पुलिस की तफ्तीश जारी
डीएसपी सिंह ने यह भी कहा कि इस कार्रवाई से नशा तस्करों में भय का माहौल बनेगा और पुलिस की यह मुहिम शहर को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। फिलहाल पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है।