Brown Sugar Bust: जमशेदपुर पुलिस‚ ब्राउन शुगर कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई

Brown Sugar Bust: जमशेदपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कुल 60 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त की गईं। यह कार्रवाई दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई। डीएसपी हेड क्वार्टर 1, भोला प्रसाद ने मामले की पुष्टि करते हुए

Facebook
X
WhatsApp

Brown Sugar Bust: जमशेदपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कुल 60 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त की गईं। यह कार्रवाई दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई। डीएसपी हेड क्वार्टर 1, भोला प्रसाद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मानगो पुल के समीप मंदिर के पीछे कुछ लोग ब्राउन शुगर की खरीब बिक्री कर रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने मानगो क्षेत्र में छापेमारी की और चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं शिवाजी गोप, सर्जन कुमार, अता मोहम्मद और टुनटुन यादव। इनमें से तीन अभियुक्तों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने इनके कब्जे से 45 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की।

समान समय पर पुलिस ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के स्लैग रोड न्यू सीतारामडेरा पार्क में भी छापेमारी की। इस दौरान दो अन्य अपराधियों, बादल बनिया और गौरव राम को 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। गौरव राम का भी पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है।

डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि सभी छह अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से पुलिस ने शहर में ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार पर कड़ा संदेश दिया है। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसे अवैध कारोबारों पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी।

TAGS
digitalwithsandip.com