Brown Sugar Arrest: जमशेदपुर पुलिस द्वारा जिले भर में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसी क्रम में 20 दिसंबर की रात लगभग नौ बजे पुलिस ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो ब्राउन शुगर पेडलरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्लैग रोड स्थित प्रीतम पार्क के समीप ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की, जहां से रौशन महतो और शिव किशोर पाण्डेय को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से कुल 58 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार से जुड़े हुए थे।
पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर यह भी सामने आया कि गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। इसे देखते हुए पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर-1 भोला प्रसाद ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।


