Bistupur Crime Case: ऑटो में सवारी बनकर वारदात‚ पुलिस ने लुटेरे दबोचे

Bistupur Crime Case: जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में 11 दिसंबर को एक व्यक्ति के साथ ऑटो में सवार बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। मानगो क्षेत्र निवासी नंदलाल टाटानगर रेलवे स्टेशन से ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे, तभी यह घटना घटी।

Facebook
X
WhatsApp

Bistupur Crime Case: जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में 11 दिसंबर को एक व्यक्ति के साथ ऑटो में सवार बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। मानगो क्षेत्र निवासी नंदलाल टाटानगर रेलवे स्टेशन से ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे, तभी यह घटना घटी।

सिटी एसपी कुमार शिवाशिश के अनुसार, ऑटो चालक और उसका एक साथी नंदलाल को लेकर बिस्टुपुर स्थित मोतीलाल नेहरू स्कूल के समीप एक खाली स्थान पर पहुंचे, जहां ऑटो रोककर उन्होंने चाकू का भय दिखाया। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से मोबाइल फोन और 500 रुपये नकद लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद पीड़ित द्वारा बिस्टुपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की और तकनीकी व मानवीय सूचनाओं के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की।

पुलिस ने इस मामले में संलिप्त शेख सुलेमान और सरफराज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त ऑटो को भी जब्त किया गया है।

सिटी एसपी कुमार शिवाशिश ने बताया कि दोनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि इस तरह की घटनाओं पर समय रहते रोक लगाई जा सके।

TAGS
digitalwithsandip.com