Bike Theft Bust: आदित्यपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई‚ चार चोरी की बाइक बरामद

Bike Theft Bust: सरायकेला जिले की आदित्यपुर थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रवि महतो उर्फ पतली और सुरज सोय उर्फ डाकु के रूप में हुई

Facebook
X
WhatsApp

Bike Theft Bust: सरायकेला जिले की आदित्यपुर थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रवि महतो उर्फ पतली और सुरज सोय उर्फ डाकु के रूप में हुई है। दोनों आरोपी एलआईसी कॉलोनी के नीचे घासी राम के घर में भाड़ेदार के रूप में रह रहे थे। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, अवैध हथियार, मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री और संपत्ति से जुड़े अपराधों की रोकथाम को लेकर लगातार छापामारी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा।

मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई, जिसके बाद उनके निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी की गई। इस दौरान अभियुक्त सुरज सोय उर्फ डाकु के घर से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई, जबकि अभियुक्त रवि महतो उर्फ पतली के घर सालडीह बस्ती से एक चोरी की मोटरसाइकिल मिली। इसके अलावा दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके एक अन्य साथी के घर से भी एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पुलिस ने सभी बरामद मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त कर लिया है। इनमें एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल, दो बिना नंबर प्लेट की काले रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और एक काले रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल शामिल है।

पुलिस के अनुसार मुख्य अभियुक्त सुरज सोय उर्फ डाकु का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ आदित्यपुर, ईचागढ़, आरआईटी और कदमा थाना में चोरी और चोरी का माल रखने से संबंधित कुल सात आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने स्पष्ट किया कि चोरी और संपत्ति से जुड़े अपराधों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

TAGS
digitalwithsandip.com