Jamshedpur crime: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अपार्टमेंट की छत पर एक बच्ची के साथ गलत करने का प्रयास किया गया। पूरी वारदात अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बच्ची के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
गुस्साए लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस आरोपी को थाने लेकर गई, जहां आगे की पूछताछ जारी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति घाघीडीह सेंट्रल जेल में कक्षपाल (warder) के पद पर कार्यरत संजय कुमार है। उसने बच्ची को पहले बहला-फुसलाकर अपने फ्लैट में बुलाया और उसके साथ गलत करने का प्रयास किया। किसी तरह बच्ची वहां से भाग निकली और अपने परिवार को पूरी घटना बताई।
घटना की जानकारी मिलते ही बच्ची के परिजन और स्थानीय लोग थाने पहुंच गए और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। भीड़ के कारण थाने में कुछ देर तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया और भरोसा दिलाया कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होगी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी और सिटी एसपी कुमार शिवाशीष मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और उसका बयान दर्ज किया जाएगा। सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी।