Adityapur Criminals Nabbed: आदित्यपुर पुलिस ने हथियारबंद अपराधियों को पकड़ा‚ योजना बनाते रंगे हाथों दबोचे गए

Adityapur Criminals Nabbed: सरायकेला। जिले की आदित्यपुर थाना पुलिस ने आगामी त्योहारों से पहले अपराध पर नकेल कसते हुए राम मड़इया बस्ती से पांच हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक राइफल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। सभी को न्यायिक

Facebook
X
WhatsApp

Adityapur Criminals Nabbed: सरायकेला। जिले की आदित्यपुर थाना पुलिस ने आगामी त्योहारों से पहले अपराध पर नकेल कसते हुए राम मड़इया बस्ती से पांच हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक राइफल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण कुमार, टुन्नू लोहार, करण राय, अंगद कुमार और गोपाल दास उर्फ चौड़ा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार ये सभी युवक किसी गंभीर आपराधिक वारदात की योजना बना रहे थे।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, SDPO के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मारा छापा

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई त्योहारी सीजन को सुरक्षित बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। एक गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने राम मड़इया बस्ती के पास इन युवकों को योजना बनाते हुए धर दबोचा।

पुराना आपराधिक इतिहास, पहले भी जा चुके हैं जेल

एसपी लुणायत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से करण कुमार, टुन्नू लोहार, अंगद कुमार और गोपाल दास उर्फ चौड़ा का आपराधिक इतिहास रहा है। ये सभी पूर्व में विभिन्न आपराधिक मामलों में जेल भी जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है और किसी को भी माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।

पुलिस की सख्ती से बढ़ा जनविश्वास

स्थानीय लोगों में पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लगातार हो रही त्वरित कार्रवाई से लोगों में सुरक्षा का भाव मजबूत हुआ है। एसपी ने यह भी कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त किया जाएगा

TAGS
digitalwithsandip.com