Crime News: सरायकेला जिले के राजनगर पुलिस ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरुमडीह के प्रधानाध्यापक शेख फूलचांद से दो लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
इन आरोपियों ने शेख फुलचांद के मोबाईल नम्बर पर फोन करके दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
गिरफ्तार आरोपियों में फिरदौस आलम, शेख सैदुल और मो० जाजिब शामिल हैं।
पुलिस ने इनके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त तीन मोबाईल और सिम कार्ड बरामद किए हैं।
एसडीपीओ समीर कुमार संवैया ने बताया कि एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर कांड का उद्भेदन कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।