Company Secretary Exam: मंगलवार को कंपनी सेक्रेटरी फाइनल परीक्षा 2024 (दिसंबर सत्र) का परिणाम घोषित किया गया। आदित्यपुर के अंकिता सिंह की उत्तीर्ण से सिंह परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। अंकिता सिंह अमरेंद्र सिंह की छोटी बेटी हैं। अमरेंद्र सिंह टाटा मोटर्स में कार्यरत है एवं माँ स्नाध्या सिंह गृहनी एवं एक बड़ा भाई है। वहीं संस्थान की मेरिट सूची में सिर्फ उन्हीं छात्रों को शामिल किया गया, जिन्होंने एक ही प्रयास में सभी पेपर उत्तीर्ण किए है

इंटर्नशिप के साथ की परीक्षा की तैयारी
अंकिता ने अपनी सफलता का राज साझा करते हुए बताया कि उन्होंने सेंटरल पब्लिक स्कूल से 2020 में 92 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने फाउंडेशन परीक्षा पास की। उन्होंने 3 महीने की इंटर्नशिप के साथ-साथ फाइनल परीक्षा की तैयारी की।


कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा में कुल 9 विषय होते हैं। अंकिता ने कॉरपोरेट फंडिंग और टैक्स लॉ पर विशेष ध्यान दिया। उनका मानना है कि इंटर्नशिप के दौरान परीक्षा की तैयारी के लिए समय की कमी रहती है। अच्छी रैंक पाने के लिए निरंतर अभ्यास और सही योजना आवश्यक है। सफलता के पीछे वे अपने परिजनों खास कर के भाई अंकुर सिंह और टीचर्स से मिले सहयोग को मानते हैं।

इससे पहले भी अंकिता ने फाइनल परीक्षा दी थी, लेकिन वो सफल नहीं हो पाई, दूसरे अटेम्प पे सफलता का परचम लहराया। वहीं वार्ड 22 के पूर्व पार्षद सुधीर सिंह ने उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
