मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन प्रोजेक्ट भवन में गुरुवार को प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल कौशल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. कार्यक्रम में सीएम के साथ मंत्री दीपक बिरुआ भी शामिल हुए।
प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल कौशल कॉलेज के करीब 160 छात्र-छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र वितरण किया.160 छात्रों में 13 छात्रों का प्लेसमेंट दुबई में हुआ है.
वहीं अन्य छात्र-छात्राओं की नियुक्ति टेक्निकल,नर्स,सहायक एवं कुक पदों नियुक्ति हुई है.इस अवसर मुख्यमंत्री ने कहा कि नियुक्ति पत्र पाने वाले लगभग ग्रामीण इलाके से हैं. गांव के वो परिवार आज बहुत खुश होंगे. उनको मेरे तरफ से बधाई।