Chhath Puja: नहाय खाय से शुरू हुआ छठ महापर्व‚ श्रद्धा और सेवा का संगम दिखा

Chhath Puja: लोकआस्था के महापर्व छठ की शुरुआत आज नहाय खाय के साथ हो गई। इस पवित्र पर्व के आरंभ पर शहर में श्रद्धा और सेवा का अनूठा संगम देखने को मिला। पूर्व सैनिक परिषद, जिन्होंने देश की सेवा की है, अब समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका

Facebook
X
WhatsApp

Chhath Puja: लोकआस्था के महापर्व छठ की शुरुआत आज नहाय खाय के साथ हो गई। इस पवित्र पर्व के आरंभ पर शहर में श्रद्धा और सेवा का अनूठा संगम देखने को मिला। पूर्व सैनिक परिषद, जिन्होंने देश की सेवा की है, अब समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। परिषद द्वारा इस अवसर पर व्रतधारियों के बीच पूजन सामग्रियों और फलों की बिक्री की गई।

पूर्व सैनिक परिषद की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी बाजार से काफी कम मूल्य पर फलों और पूजन सामग्री की बिक्री की गई। इस व्यवस्था से सैकड़ों व्रतधारियों को राहत मिली। यहां सूप, पूजन सामग्री और आठ प्रकार के फल उपलब्ध कराए गए, जिससे श्रद्धालु महिलाओं को आवश्यक सामग्री आसानी से मिल सकी।

इस अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने माँ भारती की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और फल वितरण की प्रक्रिया में भी हिस्सा लिया।विधायक राय ने कहा कि, “हर वर्ष पूर्व सैनिक परिषद द्वारा छठ व्रतधारियों के लिए फलों की बिक्री बाजार से आधे मूल्य पर की जाती है। इस वर्ष भी आठ प्रकार के फलों की बिक्री हो रही है, जिससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।”

व्रतधारियों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। लोग पूर्व सैनिकों की इस सेवा भावना की सराहना कर रहे हैं। कई श्रद्धालुओं ने कहा कि त्योहारों के समय बाजार में फल और सामग्री की कीमतें बढ़ जाती हैं, ऐसे में परिषद की यह पहल आस्था के साथ-साथ आर्थिक राहत भी प्रदान करती है।

पूर्व सैनिक परिषद ने यह साबित किया कि देश की सेवा केवल सीमाओं पर नहीं, बल्कि समाज के भीतर भी की जा सकती है। छठ पर्व के दौरान उनकी यह पहल सेवा, आस्था और सहयोग का अद्भुत उदाहरण बन गई है।कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों व्रतधारियों ने सामग्री खरीदी और आयोजन को सफल बनाने में परिषद के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

TAGS
digitalwithsandip.com