Chandil: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक फिर बढ़ गया है. बुधवार की देर रात एक हाथी चांडिल बाजार के निकट स्थित गांगुडीह पहुंच गया. गांगुडीह में जंगली हाथी ने रूचाप पंचायत की मुखिया शकुंतला सरदार के घर की चारदीवारी को तोड़ दिया. मुखिया के पति बनु सिंह सरदार गांव के ग्राम प्रधान हैं. जंगली हाथी ने चारदीवारी तोड़ने के बाद गांगुडीह निवासी महावीर सिंह सरदार के आम के पेड़ समेत फसल को नुकसान पहुंचाया. रात के अंधेरे में जंगली हाथी के आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचने के बाद लोग दहशत में हैं. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी. बताया गया कि गांगुडीह में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद हाथी वापस जंगल की ओर चला गया. सुबह वन विभाग की टीम गांगुडीह पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. वनकर्मियों ने क्षति का आकलन कर क्षतिपूर्ति मुआवजा के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुकड़ू प्रखंड के कुमारी, झापागड़ा, बनगोड़ा आदि गांवों के आसपास डेरा जमाए जंगली हाथियों का झुंड सिरूम जंगल की ओर रूख कर गए हैं. दो जुलाई से जंगली हाथियों का झुंड उक्त क्षेत्र में डेरा जमाए हुए था. आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड डेरा जमा लिया है. ऐसे में ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं. कब और क्या घटना घट जाए कहना मुश्किल है. भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना देकर जंगली हाथियों को वापस जंगल पहुंचाकर जान व माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।