Chandil : चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के टीओपी चौक के समीप मोबाइल रिपयेरिंग दुकान में जान मारने की नीयत से गोली चलाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त कपाली ओपी क्षेत्र के डांगोडीह, रहमत नगर, फिरदौसिया मस्जिद के पास का रहने वाला 24 वर्षीय मोबारक अंसारी है. इसकी जानकारी जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने दी. गुरुवार को चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि कपाली टीओपी चौक, प्रशांत मेडिकल के बगल में स्थित अमन मोबाइल रिपयेरिंग दुकान में चार अक्टूबर को मो. तौशीफ व काले रंग के मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य लोगों ने मोबाइल दुकानदार मो. हमीद अली के साथ मारपीट कर जान मारने की नीयत से पिस्तौल तान दिया गया था. खींचातानी के क्रम में गोली चल गई थी और पिस्तौल टूट गया था. इस संबंध में मो. हमीद अली के लिखित आवेदन के आधार पर कपाली ओपी में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस को उस वक्त घटनास्थल से एक जिंदा गोली, जिसके पीछे केएफ 7.65 अंकित है, बरामद हुआ था. इसके साथ ही लोहे के तार का बना काला रंग का स्प्रिंग और लोहे का बना दो टुकड़ा को जब्त किया गया था, जो देखने से किसी मैगजीन का टूटा हुआ भाग प्रतीत होता है.
अन्य अभियुक्तों के लिए की जा रही छापामारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांड में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को मोबारक अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इसके पास से देसी पिस्तौल जिसपर 7.65 एमएम, मेड इन यूएसए अंकित है व पिस्तौल का टूटा हुआ मैगजीन बरामद किया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल होने वाला काला रंग का स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल और हल्का आसमानी रंग का रिडमी कंपनी का रिडमी नोट 9 प्रो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मोबारक अंसारी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापामारी दल में कपाली ओपी प्रभारी पुअनि सोनु कुमार के अलावा असलम अंसारी, सुमित तिर्की, मो० वशीर खान, मिल्टन कुजूर, गोपाल कृष्ण, मो दस्तगीर आलम आदि शामिल थे.