Chandil : सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस ने मादक पदार्थ की खेती के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पहले चरण में जगह-जगह जागरुकता अभियान चला कर लोगों को इसके दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई. इसी के आलोक में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चांडिल अनुमंडलाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में चौका थाना क्षेत्र में अफीम की फसल को नष्ट किया गया. चौका थाना की पुलिस और एसएसबी मतकमडीह के कंपनी कमांडर एवं उनकी टीम के साथ मिलकर चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुरगू एवं रायडीह के बीच जंगल में अवैध रूप से करीब तीन एकड़ भूमि में की गई पोस्ता की खेती को ट्रैक्टर चला कर नष्ट कर दिया गया. यह कार्रवाई जिले में अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी को रोकने के लिए की गई. इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि भविष्य में भी पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध खेती और मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Football Federation: कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष
Jamshedpur: कमलेश गिरि को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके तहत कमलेश गिरि ने अपने प्रदेश कमिटी का गठन करते...