Chandil: सरकार देश में शिक्षा को मजबूती देने के लिए जहा नई शिक्षा नीति लागू किया जा रहा,दूसरे तरफ ऐसे कई बड़े विद्यालय हे जो निर्माण तो पूरा हो चुका मगर विभाग उन सभी विद्यालयों को संचालन करने में आनाकानी करते हैं। दरअसल सराइकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड के झिमडी पंचायत में करोड़ों रुपए के लागत से बना एकलव्य विद्यालय का सुरक्षा भगवान भरोसे है। विद्यालय का निर्माण होकर 2020 त्यार पड़ा हुआ हे, अबतक विभाग नजरंदाज करके रखा हुआ हे।

इतने बड़े विद्यालय में सुरक्षा गार्ड तो कार्यालय के अनुसार तैनात तो हे असल में नजर नहीं आते। ग्रामीणों का कहना हे कि तीन तीन सुरक्षा गार्ड तैनात हे वे सिर्फ दिन में कुछ ही घंटे दिखाई देते हे,ऐसे में चोरी होने का भी संभावना है,तब पुलिसिया जांच ग्रामीणों को परेशान करेंगे। विद्यालय का संचालन होने सुदूरवर्ती इलाके के बच्चे इसमें पढ़ सकेंगे लेकिन स्थानीय प्रशासन नहीं चाहते की इस इलाके के बच्चे पढ़ लिखकर आगे बड़े। पंचायत समिति सदस्य पदमलोचन महतो ने जानकारी देते हुए बताया कल के पिछले दो दिनों से सुरक्षा गार्ड विद्यालय परिसर में नहीं होने का सूचना प्राप्त हुआ था,जिसे लेकर आज विद्यालय परिसर को निरीक्षण करने आए तो सुरक्षा गार्ड तैनात नही मिला। विभाग इसपर ध्यान दे,साथ ही उन्होंने कहा जल्द से जल्द विद्यालय को संचालन किया जाए।
