Chandil accident: सराइकेला खरस्वां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 33 चौका-दुबराजपुर के समीप में एक टैंपो डीवाईडर से जोरदार टकरा गई,जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के किनारे पड़े थे, सूचना मिलते ही समाजसेवी खगेन महतो तुरंत दुर्घटना स्थल पहुंचकर घायल को उपचार के लिए चांडिल हॉस्पिटल भेजे। टैंपो में कुल चार लोग सफर कर रहे थे,चारो जमशेदपुर से तमाड़ के प्रसिद्द प्राचीनकालीन दिउड़ी मंदिर जा रहे थे। घटना को लेकर बताया जाता हे ऑटो चालक का अपने वाहन अनियंत्रण होने से डिवाइडर से जाकर टकराई।
