Chakradharpur: चक्रधरपुर रेल मंडल को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। जिसको लेकर एक नई रैक दो दिन पूर्व चक्रधरपुर के आउटर में आकर खड़ी है।
गौरतलब हो की एक अन्य वंदे भारत ट्रेन जो राउरकेला से पूरी तक पुर्व से ही चल रही है और अब दुसरी वंदे भारत ट्रेन टाटा से पटना चलने को तैयार है। जिसको लेकर बताया जा रहा है कि संभवतः ट्रेन का परिचालन अगस्त के प्रथम सप्ताह से शुरू हो सकता है और ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन से पटना के लिए खुलेगी जिससे पटना सहित उत्तर बिहार के अन्य लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे पुरी तरह से तैयार है, इंतजार है तो बस रेलवे बोर्ड के आदेश का।