Chaibasa traffic checking: चाईबासा की मनोहरपुर पुलिस ने रविवार को उन्धन, रामधनी चौक, रेल क्रासिंग, हाथी चेक नाका, कॉलेज मोड़ समेत अन्य जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चालाया. मौके पर मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने स्वंय इस दौरान दो पहिया, तीन पहिया, चारपहिया समेत सभी छोटे बड़े वाहनों के कागजात, इंश्योरेंस, आरसी,गाड़ी की डिक्की समेत अन्य कागजातों की जांच की.बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों को ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करने का कड़ा निर्देश दिया गया. विशेषकर दुपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना रोकने के लिए हेलमेट का उपयोग करने को कहा गया. जांच अभियान को लेकर छोड़े-बड़े वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए पुलिस प्रशासन काफ़ी गंभीर है. कहा कि वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. इसलिए सभी वाहन चालक अपने साथ वाहन से संबंधित आवश्यक कागजात साथ रखे.साथ ही दो पहिया वाहन चालक हेलमेट और चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग आवश्यक करें. ताकि चलान काटने से बच सकें. मौके पर जेएसआई मनीष कुमार,हवलदार मनोज महतो,समेत पुलिस बल मौजूद थे.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।