Chaibasa: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया. शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने जराईकेला थाना क्षेत्र के रोगाबुरु जंगल से तीन आईईडी बरामद किया है. तीनों आईईडी को उसी स्थान पर विनष्ट कर दिया गया. गौरतलब है कि बीते दस अक्टूबर 2023 से सुरक्षाबलों के द्वारा गोईलकेरा थाना क्षेत्र कुईड़ा, छोटा कुईडा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोन्टो थाना क्षेत्र हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.
Bokaro Naxal Encounter: लुगू पहाड़ी पर फिर चली गोलियां‚ दो नक्सली ढेर
Bokaro Naxal Encounter: झारखंड के बोकारो जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है।...