Chaibasa: आज टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम जिम्की इकीर के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 03 (तीन) I.E.D बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है। साथ ही उसी क्षेत्र में पुराने नक्सली डम्प से दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी है।
बरामदगीः-
1. 05-05 KG का 03 I.E.D.
2. प्लास्टिक सिंटेक्स-2000 लीटर
3. चावल-05 बैग (प्रत्येक बैग 25 किलोग्राम्, कुल-125 किलोग्राम)
4. नमक-05 पैकेट
5. सरसों का तेल-05 पैकेट
6. हल्दी पाउडर-10 पैकेट
7. मिर्चा पाउडर-10 पैकेट
8. चाय पाउडर- 02 पैकेट



*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41