Ranchi: सीबीएसई ने इस एकेडमिक सेशन में 10वीं में बेसिक मैथ्स पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को मेन मैथ्स (241) पढ़ने का मौका दिया है. 10वीं में कुछ छात्र बेसिक मैथ्स लेकर पढ़ाई करते हैं और कुछ स्टैंडर्ड मैथ्स की पढ़ाई करते हैं. जबकि बेसिक मैथ्स (241) पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को 11वीं में केवल अप्लीकेशन मैथ्स लेने की अनुमति है. कोविड काल में एक साल के लिए हाईस्कूल स्टैंडर्ड के साथ ही बेसिक मैथ्स पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को गणित (041) लेने की सुविधा दी गई थी. यह रूल केवल एक साल के लिए लागू किया गया था. नए सेशन में कई स्कूलों ने बोर्ड को आवेदन भेजा. स्कूलों का कहना था कि हाईस्कूल में भूलवश स्टूडेंट के फॉर्म में बेसिक मैथ्स भर दिया गया है. जबकि स्टूडेंट 11वीं में मेन मैथ्स लेकर पढ़ाई करना चाहते हैं. इसपर सीबीएसई ने छात्रों को बेसिक के साथ मेन मैथ्स पढ़ने का भी मौका दिया है।
Sirmatoli Flyover: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप को हटाया गया पीछे, लंबे समय से चल रहा था विवाद
Sirmatoli Flyover: रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का समाधान हो गया...